भ्रष्टाचार और गायब फाइलों का हिसाब : नपाध्यक्ष को हटाने की तैयारी शुरू, भोपाल से आया आदेश

MP DARPAN
0

शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी की राजनीति में इन दिनों हलचल चरम पर है। नपा में हुए घोटाले के कारण अब नगर की प्रथम नागरिक पर गाज गिरने वाली है। मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय, भोपाल ने नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को पद से हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। मंत्रालय के उप सचिव आर.के. कार्तिकेय ने 1 सितम्बर को कलेक्टर शिवपुरी को पत्र भेजते हुए निर्देश दिए हैं कि पार्षदों द्वारा सामूहिक रूप से दी गई शिकायत और उससे जुड़े सहपत्रों की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

पार्षदों का अविश्वास प्रस्ताव बना आधार

नगर पालिका परिषद शिवपुरी के निर्वाचित पार्षदों ने सामूहिक शिकायत करते हुए नपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। मंत्रालय से आए दस्तावेज साफ बताते हैं कि अब नपाध्यक्ष की कुर्सी बचना मुश्किल होता जा रहा है।

भ्रष्टाचार और गुम फाइलों पर उठे सवाल

एडीएम की जांच रिपोर्ट में कई करोड़ों की विकास योजनाओं की फाइलें गायब पाई गईं। आरोप तो यहां तक हैं कि कुछ फाइलें नपाध्यक्ष के घर पर होने की जानकारी खुद नपा कर्मचारियों ने दी थी। साढ़े 4 करोड़ की रोड रेस्टोरेशन सहित कई प्रोजेक्ट संदिग्ध पाए गए।

भोपाल से आया सख्त संदेश

उप सचिव आर.के. कार्तिकेय ने स्पष्ट किया कि नगरपालिका शिवपुरी से प्राप्त दस्तावेजों में लगाए गए चार्जेस का परीक्षण किया जाएगा। आरोप सही पाए जाने पर नपाध्यक्ष को पद से हटाने की कार्यवाही होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top