शिवपुरी। माँ बलखंडी माता मंदिर जराय के प्रांगण में श्री श्री 1008 विश्वकर्मा पूजा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता हैं। उन्होंने समाज को संदेश दिया कि सभी अपने कार्य को सर्वोत्तम तरीके से करें, क्योंकि श्रम और कौशल ही विकास की असली ताकत है।
विधायक लोधी ने समिति की मांगों को सहर्ष स्वीकार किया और उनके शीघ्र क्रियान्वयन का संकल्प भी व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति द्वारा विधायक का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री विश्वकर्मा युवा सेवा समिति पिछोर द्वारा किया गया। समिति अध्यक्ष सोहन जी (ओमी भैया) ने कहा कि समाज को एकजुट होकर हर व्यक्ति को मुख्यधारा में लाना ही हमारा संकल्प है। समिति सचिव डॉ. महेंद्र ने शिक्षा को समाज उत्थान का सबसे बड़ा साधन बताते हुए आपसी सहयोग की अपील की। मार्गदर्शक शिक्षक रमेश जी ने कहा कि समाज के उत्थान में महिलाओं का योगदान भी अनिवार्य है। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अंकित, कोषाध्यक्ष धनीराम, प्रेम नारायण, रामपाल, धर्मेंद्र, अनूप, नीलेश, संतोष कुमार, नितिन सहित वरिष्ठ सलाहकार एवं मार्गदर्शक हरकिशोर, संग्राम, दान सिंह का विशेष योगदान रहा।


