गांधी पार्क में लगेगा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, देश-प्रदेश के नामी डॉक्टर करेंगे इलाज

MP DARPAN
0

मानव वेलफेयर सोसायटी एवं मां जय अम्बे एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में लगेंगे शिविर 

शिवपुरी। नवरात्र महोत्सव और गरबा डांडिया कार्यक्रम के दौरान शिवपुरी के गांधी पार्क में स्वास्थ्य की सौगात मिलने जा रही है। सेवाभावी संस्था मानव वेलफेयर सोसायटी एवं मां जय अम्बे एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 24, 25 और 28 सितंबर को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में ग्वालियर, झांसी और शिवपुरी के प्रसिद्ध डॉक्टर मरीजों का परीक्षण कर नि:शुल्क परामर्श देंगे।

24 सितंबर, बुधवार को फिजियोथेरेपी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक कैंप (सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक)

👉 डॉ. स्मिता गोयल (फिजियोथेरेपिस्ट)

👉 डॉ. रवि गोयल (होम्योपैथी विशेषज्ञ)

👉 डॉ. अनिल वर्मा (आयुर्वेदाचार्य)

25 सितंबर, गुरुवार को किडनी, लिवर, गैस्ट्रो और स्किन रोग विशेषज्ञों का शिविर

👉 डॉ. एन.एस. सेंगर (किडनी रोग विशेषज्ञ)

👉 डॉ. आर.पी.एस. बुंदेला (लिवर एवं गैस्ट्रो विशेषज्ञ)

👉 डॉ. प्रतीक शिवहरे (त्वचा रोग विशेषज्ञ)

28 सितंबर, रविवार को ह्रदय, फेफड़े व ईएनटी (नाक, कान, गला) से संबंधित बीमारियों का परीक्षण

👉 डॉ. आकाश मोदी (कार्डियोलॉजिस्ट)

👉 डॉ. दीपक चौपड़ा (पल्मोनोलॉजिस्ट)

👉 डॉ. मुकेश रावत (ईएनटी विशेषज्ञ)

कार्यक्रम संयोजक राजेश ठाकुर, संतोष शिवहरे, मुकेश जैन, डॉ. दिलीप जैन, डॉ. बृजेश मंगल, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. अनूप गर्ग, डॉ. गौरव जैन, डॉ. निधि गुप्ता, विवेक शिवहरे, राजीव भाटिया, प्रदीप शर्मा, किशोर Gemini, सतीश शर्मा और संतोष वर्मा ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लें और स्वस्थ शिवपुरी निर्माण में सहभागी बनें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top