शिवपुरी। थाना सुभाषपुरा पुलिस ने हत्या के सनसनीखेज मामले का फरार आरोपी जीतू कुमार बारालिया को इंदौर से गिरफ्तार कर शनिवार को माननीय न्यायालय शिवपुरी में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि 23 जुलाई 2025 को एबी रोड पर पैरोल पर आए अजय उर्फ लीलाधर तोमर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अपराध क्रमांक 105/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि मृतक का भाई भानु प्रताप तोमर और उसका दोस्त जीतू बारालिया फरार थे। एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन व एएसपी संजीव मुले तथा एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में गठित टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी रही। आखिरकार 18 सितम्बर को फरार आरोपी जीतू बारालिया को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी राजीव दुबे, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र जाट, प्रआर अभय सिंह, आरक्षक काले खान, आरक्षक सुखवीर जाट व प्रआर विकास चौहान सायबर सेल की अहम भूमि का रही।


