गिरफ्तारी वारंटों की तामीली में सतनवाड़ा पुलिस की बड़ी सफलता, 4 वारंटी गिरफ्तार

MP DARPAN
0

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिवपुरी पुलिस ने एक बार फिर सक्रियता और दक्षता का परिचय दिया है। माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर से जारी गिरफ्तारी वारंटों की तामीली के तहत थाना सतनवाड़ा पुलिस ने 4 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

अभियान के अंतर्गत दिनांक 3 नवंबर 2025 को थाना सतनवाड़ा पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सी.आर.ए. क्र. 406/2008 में जारी गिरफ्तारी वारंटों के आधार पर ग्राम बिनेगा निवासी मस्तराम पुत्र मुरारी धाकड़ उम्र 37 वर्ष, मुरारी पुत्र स्व. प्रभू धाकड़ उम्र 65 वर्ष, शंकर पुत्र स्व. प्रभू दयाल धाकड़ उम्र 55 वर्ष एवं सोनूराम पुत्र माखनलाल धाकड़ उम्र 36 वर्ष को उनके ग्राम से गिरफ्तार कर माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में प्रस्तुत किया गया। यह कार्यवाही अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी उनि. सुनील सिंह राजपूत के नेतृत्व में की गई। उक्त कार्रवाई में सउनि. बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर. सोनू रजक, आर. बृजबिहारी जाट, आर. राहुल बघेल, आर.सौरभ राजावत, आर. महेश कुमार की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top