शिवपुरी। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में पूरे प्रदेश में संचालित ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत शिवपुरी पुलिस द्वारा बालक-बालिकाओं की सुरक्षा एवं गुमशुदा बच्चों की दस्तयावी को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला निरंतर जारी है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक जिले भर में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को गुड टच-बैड टच, पॉक्सो एक्ट, सायबर अपराध, बाल श्रम व बाल शोषण जैसे गंभीर विषयों पर शिक्षित किया जा रहा है। आज इस अभियान के तहत दो प्रमुख जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां गीता पब्लिक स्कूल शिवपुरी में डीएसपी (महिला सुरक्षा) एवं महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सोनम रघुवंशी, उप निरीक्षक प्रियंका पाराशर सहित महिला सुरक्षा शाखा के कर्मचारियों ने “कोमल” नामक शॉर्ट कार्टून फिल्म व अन्य शिक्षाप्रद मूवी के माध्यम से बच्चों को गुड टच-बैड टच, सायबर सुरक्षा, ब्लैकमेलिंग, अश्लीलता के दुष्परिणाम तथा बाल श्रम के विरुद्ध जागरूक किया। इस दौरान एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा, एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा, एसडीओपी पोहरी आनन्द राय तथा जिले के अन्य थाना प्रभारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए। वहीं पी.एम. श्री हायर सेकेंडरी स्कूल भौंती में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा व थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह राजपूत ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें बाल अपराध, सोशल मीडिया के खतरे, अज्ञात व्यक्तियों से चैटिंग से बचाव तथा डायल 112 व 1090 चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी दी। लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने इसमें भाग लिया।


