शिवपुरी। अवैध जुआ खेल पर नकेल कसते हुए थाना सतनवाड़ा पुलिस ने शनिवार रात एक बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। पुलिस ने मौके से 6 आरोपियों को रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़ा और उनके कब्जे से 11,400 रुपए नगद एवं 52 पत्तों की ताश की गड्डी जब्त की। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले तथा नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील सिंह राजपूत के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार आरोपियो में छोटू रावत पुत्र देवीसिंह रावत उम्र 28 वर्ष निवासी सकलपुर, सुनील कुशवाह पुत्र पूरन कुशवाह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम काकर, संजय प्रजापति पुत्र हुकुम प्रजापति उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम काकर, रोहित पुत्र राजेश कुशवाह उम्र 19 वर्ष निवासी सतनवाड़ा कलां, अमर ओड पुत्र हरीराम ओड उम्र 28 वर्ष निवासी सतनवाड़ा कलां एवं मस्तराम रावत पुत्र रघुवर रावत उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम काकर शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना सतनवाड़ा में अपराध क्रमांक 176/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। उक्त कार्यवाही में प्र.आर. सुरेन्द्र सिंह सुमन, प्र.आर. सोनू रजक, प्र.आर. निरंजन सिंह गुर्जर, प्र.आर.चा. राजेश मिश्रा, आर. पवन कुमार, प्रशांत गुर्जर, धर्मेन्द्र शर्मा एवं बृजबिहारी जाट, महेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा।


