शिवपुरी। अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसते हुए थाना देहात पुलिस ने शनिवार रात एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने हवाई पट्टी के पीछे नर्सरी क्षेत्र से एक युवक को करीब 10–11 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 10,000 रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में चल रहे अवैध शराब उन्मूलन अभियान के तहत की गई। अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही की।
जानकारी के अनुसार 1 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि हवाई पट्टी के पीछे नर्सरी में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के इरादे से बैठा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां एक युवक प्लास्टिक की कट्टी लिए दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने तत्परता से उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ललित यादव पुत्र मंगल सिंह यादव उम्र 25 वर्ष निवासी अहीर मोहल्ला पुरानी शिवपुरी बताया। कट्टी खोलकर जांच करने पर उसमें से हाथ भट्टी से बनी जहरीली शराब की तेज गंध आई। मौके पर करीब 10–11 लीटर जहरीली शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 49(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव (थाना प्रभारी देहात), उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह सेंगर, प्र.आर. विनय कुमार सिंह, प्र.आर. दीपचन्द्र, प्र.आर. राजेश शर्मा, प्र.आर. देवेन्द्र सेन, प्र.आर. रिषभ करारे, आर. लाखन सिंह, आर. भरत मीणा, आर. रिंकू शाक्य एवं आर. नाहर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


