सेन, श्रीवास समाज की धर्मशाला निर्माण में प्रगति, 4 नवम्बर को बैठक में जुटेगा सहयोग का संकल्प

MP DARPAN
0

समाज की एकता और सेवा भावना से साकार होगा धर्मशाला निर्माण का सपना


शिवपुरी (रिंकू सेन)।
सेन, श्रीवास समाज द्वारा नगर में निर्मित की जा रही धर्मशाला का निर्माण कार्य निरंतर प्रगति पर है। समाजजन अब इस पावन कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए एकजुट होकर सहयोग अभियान में जुट गए हैं। धर्मशाला निर्माण में तेजी लाने के उद्देश्य से 4 नवम्बर, मंगलवार को तात्या टोपे पार्क शिवपुरी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।

धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष नारायण सेन नानक ने बताया कि यह धर्मशाला समाज के सामूहिक प्रयास और एकता का प्रतीक बनेगी। उन्होंने समाज के सभी विप्रजनों से अपील की है कि वे आर्थिक सहयोग एवं निर्माण सामग्री के रूप में अधिक से अधिक योगदान दें, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके। नारायण सेन नानक ने कहा कि धर्मशाला निर्माण कोई व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि पूरे सेन, श्रीवास समाज का सपना है। इसके पूर्ण होने से आने वाली पीढिय़ाँ समाज की सेवा भावना को याद रखेंगी। बैठक में निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी और आगे की योजना पर विचार-विमर्श होगा। समिति ने सभी समाजजनों से आग्रह किया है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस समाजसेवी कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top