मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, 21 बीएलओ और 2 सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी

MP DARPAN
0

शिवपुरी। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर-2026) में लापरवाही और उदासीनता दिखाना अब भारी पड़ गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने निर्वाचन कार्य में शिथिलता बरतने वाले 21 बीएलओ और 2 सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। कलेक्टर चौधरी ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र करैरा के अंतर्गत शा.उ.मा.वि. डामरौन के सीएसी एवं भाग संख्या 214 से 217 और 240 से 246 के बीएलओ सुपरवाइजर संतोष शर्मा, तथा शा.उ.मा.वि. दिनारा के सीएसी एवं भाग संख्या 290 से 293 और 303 से 309 के सुपरवाइजर संतोष अहिरवार को अनुपस्थित रहने, प्रशिक्षण और मैपिंग कार्यों में रुचि न लेने एवं बीएलओ कार्यों का पर्यवेक्षण न करने पर नोटिस जारी किया गया है। इनकी लापरवाही के कारण विधानसभा क्षेत्र करैरा की औसत प्रगति अन्य क्षेत्रों की तुलना में कम पाई गई। इसी प्रकार करैरा, पोहरी, शिवपुरी, पिछोर एवं कोलारस विधानसभा क्षेत्रों के कुल 21 बीएलओ रामनिवास, शंभूदयाल झा, रविशंकर शर्मा, शिवचरण आदिवासी, राजेन्द्र सक्सेना, अशोक पिप्पल, रामकिशन लोधी, सुरेश चंद्र मिश्रा, विजय सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह जाटव, गोवर्धन त्यागी, सुनील, यतीश अग्रवाल, महमूद सिद्दीकी, परमाल सिंह गुर्जर, विमल जैन, तारिक मोहम्मद सिद्दीकी, अरविंद गुप्ता, हेमराज चाककार, राकेश रघुवंशी एवं बसंत भगत को भी नोटिस जारी किए गए हैं। निर्वाचन कार्यालय द्वारा यह पाया गया कि इन बीएलओ ने चार दिनों से बीएलओ ऐप पर मैपिंग संबंधी कोई कार्य नहीं किया, जिससे जिले की प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चौधरी ने चेतावनी दी है कि यदि इन कर्मचारियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top