बाबा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा से गूंजेगी शिवपुरी, धर्म, भक्ति और सेवा का होगा संगम

MP DARPAN
0

रामप्रकाश कपिल गुप्ता ने कराया बाबा बागेश्वर कथा का भूमिपूजन, कथा से पहले निकलेगी विशाल कलश यात्रा, 23 से 30 नवंबर तक हवाई पट्टी के पीछे नर्सरी गार्डन में होगा भव्य आयोजन 

शिवपुरी। नगर में पहली बार ऐसा आध्यात्मिक आयोजन होने जा रहा है जो न केवल श्रद्धालुओं को अध्यात्म के सागर में डुबोएगा बल्कि जनकल्याण की भावना को भी साकार करेगा। शहर के समाजसेवी एवं कथा यजमान कपिल मोटर्स परिवार के मुखिया रामप्रकाश कपिल गुप्ता के सानिध्य में परम पूज्य श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा 24 नवंबर से 30 नवंबर तक स्थानीय हवाई पट्टी के पीछे नर्सरी गार्डन परिसर में आयोजित की जाएगी। कथा का शुभारंभ 23 नवंबर को प्रात: 8 बजे मां राजराजेश्वरी मंदिर से निकली जाने वाली भव्य कलश यात्रा से होगा। इस अवसर पर शिवपुरी की गलियों में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

कथा स्थल के भूमिपूजन के अवसर पर संत-महात्माओं द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान कोलारस विधायक महेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, ज्योतिषाचार्य राम रतन शास्त्री (खोड़), खेड़ापति मंदिर महंत मोहित त्यागी महाराज, महेश शास्त्री झंडावाले, योगेश शास्त्री झंडावाले एवं डॉ. ओमप्रकाश नीखरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। कथा यजमान रामप्रकाश कपिल गुप्ता ने कहा कि यह मेरा नहीं, पूरे शिवपुरी का सौभाग्य है कि हमें बाबा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी का आशीर्वाद मिलने जा रहा है। यह केवल कथा नहीं, बल्कि जीवन को धर्म, आस्था और कर्तव्य से जोडऩे का अवसर है। हम सभी कथा सुनने के साथ उससे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अपनाएं यही सच्चा धर्मलाभ होगा। उन्होंने बताया कि कथा के दौरान बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार भी उनकी अनुमति अनुसार लगाया जाएगा, जिसमें भक्तों के दु:ख-दर्दों का निवारण होगा। लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से कथा का आनंद ले सकें। भूमिपूजन उपरांत सभी आगंतुकों के लिए अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने कथा आयोजन की सफलता हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। प्रेसवार्ता का संचालन अनिल नगरिया ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन कथा यजमान कपिल गुप्ता द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top