शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब, गांजा और स्मैक कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में अमोला थाना प्रभारी उनि. अंशुल गुप्ता के नेतृत्व में अमोला पुलिस ने एक आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता के अनुसार, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए आरोपी सोनू परमार पुत्र जगदीश परमार उम्र 37 वर्ष निवासी अमोलपठा, थाना अमोला को 07 पेटी देशी प्लेन शराब सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 38,500 रूपए कीमत की शराब तथा 60,000 रूपए की मोटरसाइकिल सहित कुल 98,500 रूपए का मशरूका जप्त किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 250/25, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. अंशुल गुप्ता, उनि. अभिमन्यु राजावत, प्र.आर. शेर सिंह गौर, आर. प्रदीप कुमार, आर. भगवान सिंह, चालक जसवंत सिंह और आर. नीतेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।


