शिवपुरी। धार्मिक आस्था और आध्यात्मिकता से ओत-प्रोत वातावरण उस समय देखने को मिला जब शक्तिपुरम कॉलोनी में हर वर्ष की तरह इस बार भी पंडित गौरव महाराज के सान्निध्य में सुंदरकांड पाठ एवं अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 1 बजे पंडित गौरव महाराज द्वारा हनुमान जी के जयघोष और मंगलाचरण के साथ किया गया। इसके पश्चात भक्तिभाव से ओतप्रोत सुंदरकांड पाठ आरंभ हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने जय हनुमान ज्ञान गुन सागर जैसे भजनों पर भाव-विभोर होकर सहभागिता की। भक्ति रस से सराबोर इस आयोजन के उपरांत अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अपने परिवारों सहित सम्मिलित हुए और प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक आनंद की अनुभूति की। पंडित गौरव महाराज ने इस अवसर पर कहा कि अन्नदान और भक्ति दोनों ही श्रेष्ठ कर्म हैं, जो समाज में प्रेम, एकता और सद्भाव का संदेश देते हैं। आयोजन में कॉलोनी के वरिष्ठजन, समाजसेवी एवं युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।


