एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बदले तीन थाना प्रभारी, रोहित दुबे को बदरवास, गब्बर सिंह गुर्जर को कोलारस एवं केदार सिंह यादव को खनियाधाना थाने की कमान सौंपी

MP DARPAN
0

शिवपुरी। जिले में पुलिस प्रशासन को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जारी आदेश के तहत तीन थाना प्रभारियों सहित कई निरीक्षकों के अस्थायी तबादले तत्काल प्रभाव से किए गए हैं।

आदेश के अनुसार का. निरीक्षक रोहित दुबे को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर थाना प्रभारी बदरवास बनाया गया है। वहीं का. निरीक्षक विकास सिंह यादव को थाना प्रभारी बदरवास से हटाकर पुलिस लाइन में पदस्थ किया गया है। का. निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर, जो अब तक थाना प्रभारी खनियाधाना के रूप में पदस्थ थे, उन्हें थाना प्रभारी कोलारस की कमान सौंपी गई है। का. निरीक्षक रवि चौहान को थाना प्रभारी कोलारस से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं का. निरीक्षक केदार सिंह यादव को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर थाना प्रभारी खनियाधाना की जिम्मेदारी दी गई है। एसपी अमन सिंह राठौड़ द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह तबादले प्रशासनिक दृष्टिकोण से आवश्यक समझे जाने पर किए गए हैं और ये अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top