शिवपुरी की तपस्या धाकड़ ने रचा इतिहास, राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद में जीता गोल्ड मेडल

MP DARPAN
0

ग्वालियर में हुई 69वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सेंट लुईस स्कूल की छात्रा का शानदार प्रदर्शन

शिवपुरी। खेल के मैदान में शिवपुरी की बेटी तपस्या धाकड़ ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पूरे जिले का नाम रोशन किया है। ग्वालियर में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 में सेंट लुईस पब्लिक स्कूल करोंदी ग्वालियर वायपास न्यू दर्पण कॉलोनी की छात्रा तपस्या धाकड़ ने हॉकी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

यह प्रतियोगिता 28 से 31 अक्टूबर तक ग्वालियर में आयोजित हुई, जिसमें तपस्या ने ग्वालियर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार खेल कौशल का परिचय दिया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल संभाग बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता से लौटने पर विद्यालय परिसर में तपस्या धाकड़ का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय परिवार ने पुष्पमालाओं से उनका अभिनंदन कर गौरव का क्षण साझा किया। इस उपलब्धि पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग चंद्रशेखर बेमटे, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. के.के. खरे सहित शिक्षा विभाग के पीटीआई एवं विद्यालय परिवार ने तपस्या को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top