शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले तथा एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में चल रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत रन्नौद पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक अपहृत नाबालिग बालिका को राजस्थान के जयपुर से सुरक्षित दस्तयाब किया है।
थाना रन्नौद में 28 अक्टूबर 2025 को 38 वर्षीय फरियादी निवासी ग्राम श्रीनगर ने अपनी 17 वर्ष 7 माह की पुत्री के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 175/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। जांच के दौरान पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर तकनीकी साक्ष्य जुटाए, जिनसे बालिका का मोबाइल लोकेशन जयपुर, राजस्थान में प्राप्त हुआ। तत्पश्चात थाना रन्नौद से एक विशेष टीम को तत्काल जयपुर रवाना किया गया, जिसने अथक प्रयासों के बाद बालिका को कालाडेरा थाना क्षेत्र, जिला जयपुर से सुरक्षित बरामद कर लिया। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक प्रदीप गुर्जर, आरक्षक सिद्धनाथ गौड़ तथा महिला आरक्षक कृष्णा पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


