शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद शिवपुरी के तत्वाधान में आज रविवार 4 अगस्त 2019 को प्रात: 10 से 2.30 तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया गया। कार्यक्रम संयोजक अजय राज सक्सैना, कमल गर्ग, संकेत गोयल ने बताया की प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष चौहान पूर्व कार्डियोलॉजिस्ट फॉर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के द्वारा हृदय के मरीजों का निशुल्क चिकित्सा परामर्श ईसीजी जांच ब्लड शुगर एवं लिपिड प्रोफाइल की जांच बिल्कुल निशुल्क की गई इसके अतिरिक्त हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज शर्मा ,डाईविटीज स्पेशलिस्ट डॉक्टर दीपक गौतम, शिशु रोग विशेषज्ञ राजेंद्र पवैया, फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर आशीष शर्मा अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की सभी शहरवासियों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराकर इस मेडिकल कैंप का लाभ उठाया रजिस्ट्रेशन कराने गोयल मेडिकल गांधी चौक बालाजी मेडिको आर्य समाज रोड मनोज मेडिकल राजेश्वरी रोड पर अपने रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क कराएं एवं स्थानीय सनराइज होटल में डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन प्रात: 9.00 बजे से किए खासबात यह है कि उक्त नि:शुल्क शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों को उचित उपचार दिया गया केम्प में 300 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए एवं 100 से ज्यादा पेसेंट डॉ आशीष चौहान ने देखे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कवर , कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एस. बी. शर्मा जी ने की , बिशिष्ट अतिथि मुगल गर्ग प्रांतीय महासचिव ,प्रांतीय संयोजक पंकज जैन , कार्यक्रम संयोजक संकेत जैन , अजयराज सक्सेना , कमल गर्ग ने बताया हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष चौहान , डीएम कार्डियोलोजिस्ट, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज शर्मा ,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेन्द्र पवैया ,डायबिटो लोजिस्ट डॉ दीपक शर्मा , फिजियोथेरेपिस्ट डॉ आशीष शर्मा कार्यक्रम का विधिबत शुभारम्भ दीप प्रज्बलन कर संचालन सचिव अक्षत बंसल स्वागत भाषण अध्यक्ष विजय गुप्ता आभार प्रांतीय महासचिब युगल गर्ग उद्धबोधन में मुख्य अतिथि एड़ी.एसपी. गजेंद्र सिंह कवर एवं एसबी. शर्मा अति.राष्ट्रीय महामंत्री एवं मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए।


