शिवपुरी। राष्ट्रीय युवा संगठन के माध्यम से शिवपुरी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल के जन्मदिवस पर दिनांक 3/8/19 को जिला शिवपुरी में बड़े उत्साह के साथ विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए कुछ महत्वपूर्ण पौधों के लिए सुरक्षा जालियां भी लगबाई गई।
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय, प्रदेश और विभिन्न जिलों से पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए एवं शिवपुरी के समाज भाई वरिष्ठ जन और माताएं बहने बड़ी संख्या में उपस्थित हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जी ने बताया प्राकृतिक और समाज हित में हमारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा। धर्मेंद्र चंदेल एवं युवा साथियों ने कहा हम संगठन के माध्यम से समाज को शिक्षा से जोडऩे के लिए हर संभव प्रयास करेंगे समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए भी हमारे द्वारा निरंतर प्रयास किए जाएंगे। आगामी 25 अगस्त को जबलपुर में होने जा रहे हैं युवा महासम्मेलन एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जी द्वारा समस्त समाज भाइयों एवं माताएं बहनों ओर समाज के वरिष्ठ जनों को सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया।

