दुर्घटना की आशंका बढ़ी, मौके पर पहुंची यातायात पुलिस
शिवपुरी। 100 करोड़ रूपए से अधिक लागत के सीवेज प्रोजेक्ट के ठेकेदार की लापरवाही से गुरूद्वारे से राजेश्वरी मंदिर जाने वाली रोड़ बुरी तरह धसक गई है। महज 10-15 मिनिट की बरसात में सड़क धसक गई है। जिससे राजेश्वरी रोड़ जाने का रास्ता एक तरह से बंद हो गया है। सड़क धसकने से दुर्घटना का अंदेशा बढ़ गया है। यह देखते हुए यातायात पुलिस मौके पर पहुंच गई है और वह यातायात को दूसरी ओर से निकाल रही है। प्रशासन ने जहां सड़क धसकी है वहां मिट्टी डलवाने के कार्य को प्रारंभ कर दिया है। लेकिन इससे सीवेज प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार की कलई खुल गई है।
आज शाम साढ़े 4 बजे के लगभग बरसात का सिलसिला शुरू हुआ और जो मुश्किल से 15-20 मिनिट तक चला। लेकिन इतने कम समय में भी कई स्थानों पर जलभराव हो गया और गुरूद्वारे से राजेश्वरी रोड़ जाने वाली सड़क बुरी तरह से धसक गई। यदि बरसात अधिक हो जाती तो संकट और बढ़ सकता था। यह इसलिए हुआ क्योंकि सीवेज प्रोजेक्ट के ठेकेदार ने सड़क खोदकर लाईन तो डाल दी। लेकिन उसके बाद पूरी तरह से भराव नहीं किया। भराव न करने से मामूली बरसात में ही सड़क धसक गई है। यह तो एक उदाहरण है लेकिन कहीं पर भी सीवेज ठेकेदार ने खुदाई के बाद सड़क का जिस तरह से भराव होना चाहिए था, नहीं किया। इसके कारण कई सड़के तो बनने के बाद भी धसक गईं है। नागरिकों ने प्रशासन से सीवेज ठेकेदार से क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण की वसूली करने की मांग की है।
वार्ड 13 मनियर में सड़क पर पानी भरने से जनजीवन परेशान
मनियर वार्ड क्रमांक 13 में आरकेडी स्कूल के पीछे रास्ते पर पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को निकलने में वेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जो भी वहां से निकलता है उसके सारे कपडे खराब हो जाते हैं। पानी भरा होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे और दो पहिया वाहन जब यहां से गुजरते हैं तो शायद ही कोई दिन ऐसा हो जब दो चार वाहन पानी में फिसल कर न करते हों। बहुत से लोग तो दुर्घटना के शिकार होकर चोटिल हो चुके हैं। बाइक के पहियों में मिट्टी जमा भी हो जाती है, जिससे वाहन चालक को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार उन्होंने इसकी गुहार वार्ड पार्षद से की लेकिन वह भी कोई सुनवाई नहीं कर रहा। कुल मिलाकर सड़्रक पर पानी भरा होने से पूरे इलाके मेें नारकीय वातावरण बना हुआ है और इससे मोहल्ले में कीडे, मच्छर आदि भी पनप कर बीमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं। वार्डवासियों ने प्रशासन और नगर पालिका से इस समस्या का स्थाई हल निकालने की मांग की है।



