प्रीतम लोधी हार गए तो समर्थक को मुड़ाना पड़ा सिर

MP DARPAN
0
हारे हुए समर्थक ने विधायक के समक्ष ली कांग्रेस की सदस्यता 
शिवपुरी। पिछोर विधानसभा क्षेत्र से हुए विधानसभा चुनाव में दो युवकों के बीच कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी के जीतने और हारने की शर्त लग गई। इस शर्त के अनुसार खनियांधाना में जनसुनवाई कर रहे विधायक केपी सिंह के समक्ष हारे हुए प्रत्याशी फूलसिंह लोधी पुत्र भागीरथ लोधी ने अपना सिर मुड़वाकर अपनी हार स्वीकार की। जीतने वाले थे हेयर कटिंग सेलून चलाने वाले नरेंश सैन, जिन्होंने कक्काजू की जीत की शर्त लगाई। शर्त के अनुसार न केवल फूलसिंह लोधी ने सिर मुड़वाया बल्कि कांग्रेस की सदस्यता भी विधायक केपी सिंह के समक्ष ग्रहण की। 
इस बार पिछोर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह और भाजपा प्रत्याशी प्रीतम  लोधी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ था। जिसमें बड़ी मुश्किल से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह 2200 मतों से विजयी हुए थे। घमाशान इतना जबरदस्त था कि जीत हार को लेकर लोग बंटे हुए थे। फूलसिंह लोधी ने विजेता नरेश सैन से शर्त लगाई कि उनका प्रत्याशी प्रीतम लोधी चुनाव जीतेगा और यदि वह हार गया तो मंै अपने सिर के पूरे बाल मुड़वा दूंगा और यदि प्रीतम लोधी जीत गए तो तुम्हें अपने बाल कटाने होंगे। इस शर्त के अनुरूप फूलसिंह लोधी ने अपने बाल कटाकर शर्त पूरी की। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top