ग्राम थनरा में 34 लाख की लागत से गौ शाला का शिलान्यास
शिवपुरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एंव ज्योतिरादित्य सिंधिया की महत्वाकांक्षी योजना गौ शाला एवं चारागाह जनपद पंचायत करैरा की ग्राम पंचायत थनरा में बतौर मुख्य अतिथि करैरा बिधायक जसमन्त जाटव ने 34 लाख रु से अधिक की लागत से बन रही गौ शाला का शिलान्यास आज दिनांक 4 अगस्त को किया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती बती आदिवासी, जिला पंचायत सदस्य सतीश फौजी, प्रदेश कोंग्रेस सचिव रवि गोयल, ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष बीनस गोयल सरपंच संतोष जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधि , अधिकारी गण मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि यह जनपद पंचायत की पहली गौशाला है जिसका शिलान्यास आज किया जा रहा है। विधायक जसमन्त जाटव ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस गौ शाला निर्माण से क्षेत्र की सभी गौ माता सुरक्षित रह सकेंगी, यहां गौ माता के लिए चारागाह हेतु जमीन भी आरक्षित की जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता में गौ शालाएं है। इसके लिए 34 लाख रुपये स्वीकृत हुए है और आने वाले समय मे यहां विशाल गौ शाला देखने को मिलेगी। कार्यक्रम में पूर्व जिलापंचायत सदस्य सतीश फौजी ने भी सम्बोधित किया। सरपंच सन्तोष जाटव ने विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार माना है व भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही भव्य गौ शाला का निर्माण विधायक के नेतृत्व में कराया जाएगा। जानकारी में बताया कि गौशाला में 43846 फीट जगह में शेड, 1452 वर्ग फीट में 4 होड़ में 100 गायों की क्षमता रहेगी। 6 लाख में चारागाह विकास, चौकीदार कक्ष सहित गौ शाला में अन्य सुविधाएं मुहैया रहेंगी। कार्यक्रम का संचालन महेश लोधी अध्यापक ने किया।
पार्क निर्माण हेतु विधायक ने जमीन का मुआयना किया
करैरा नगर मैं पार्क निर्माण हेतु आज करैरा विधायक जसवंत जाटव ने अग्रवाल धर्मशाला के पीछे फूटा तालाब के पास गायत्री मंदिर के पास जमीन का मुआयना किया करैरा विधायक का मानना है कि करैरा नगर में पार्क होना चाहिए कि करैरा विधायक का कहना है वह करैरा नगर में कम से कम पांच पार्कों का निर्माण अवश्य कराएंगे इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत सीएमओ श्रीवास्तव प्रदेश कांग्रेस सचिव रवि गोयल करैरा ब्लॉक अध्यक्ष वीनस गोयल करैरा पटवारी बंटी पटवारी विधायक के निज सहायक नजीर अहमद खान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष असलम खान चीकू भाई नारायण जाटव रोहित यादव मीडिया प्रभारी आदि लोग मौजूद रहे।
विद्युत विभाग के कर्मचारियों की बैठक विधायक जाटव ने ली, अनुपस्थित पर कार्रवाई के निर्देश
विधानसभा क्षेत्र करेरा के विधायक जसवंत जाटव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों व कुछ ग्रामीण जनों के साथ जनपद पंचायत करेरा में एक बैठक का आयोजन रखा। बैठक में विधायक जसवंत जाटव ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण जनों से अच्छा बर्ताव करें व लोगों की समस्याएं फोन पर ही सुन कर निराकरण करें। बैठक में जिला अभियंता सुबोध टैंभूर्णीकर, सहायक अभियंता करेरा रवि तिवारी, कांग्रेस प्रदेश सचिव रवि गोयल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीनस गोयल, एडवोकेट अशोक सक्सेना, भजन सिंह सरपंच झंडा सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। ग्रामीणों की शिकायत पर कुछ लाइनमैनो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश विधायक ने दिए। विधायक ने कहा कि किसानों को 8 से 10 घंटे कृषि कार्य हेतु लाइट मिलना चाहिए। हमारे पास पर्याप्त लाइट की व्यवस्था है, फिर क्षेत्र में लाइट क्यों नहीं आ रही है। इसमें हीला हवाली करने वाले कुछ लाइन मेन जिनमें मगरोनी, दिनारा, सुनारी, सीहोर, रामनगर, सिरसोद, कालीपहाड़ी है की ग्रामीणों ने खुलकर शिकायतें की। जिस पर विधायक ने कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित जूनियर इंजीनियर मनिंदर सिंह करैरा,एसपी जैन दिनारा, हरि ओम शंकर यादव खेराघाट, को नोटिस देने के निर्देश दिए।




