धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
शिवपुरी। नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी के जयघोष के बीच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेन ब्रांच अंबाला छावनी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।
इस अवसर पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ने बताया कि डॉ.सोनिका हिंदी प्राध्यापिका के मार्गदर्शन में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। डॉ.सोनिका ने बताया कि हमारे देश में त्यौहारों, उत्सवों का अपना महत्व है। समय के प्रभाव से परंपराएं धूमिल न हो जाएं इसलिए जरूरी है कि समय समय पर नौजवान पीढ़ी को इनसे परिचित करवाया जाय। स्वयं आगे बढ़ कर अपने रीति रिवाजों से बच्चों को परिचित करवाना हमारा दायित्व है जिसका निर्वहन हमें करना होगा। त्यौहारों पर कम न हो जाए उत्साह और रोनकें, आगे कदम बढ़ाना होगा। इसी कड़ी में विद्यालय प्रांगण में भी भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी को दसवीं के छात्र गौतम के नेतृत्व व डॉ. सोनिका के मार्गदर्शन में मनाया गया। श्री कृष्ण बने यश और स्नेहा,साक्षी ने नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण की आराधना की। भक्ति गीत तनीषा, इशा,शांति सपना, पायल,आंचल, सलोनी ने प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य ओम प्रकाश और डॉ.सोनिका, दसवीं के छात्र गौतम ने बच्चों को दही हांडी और प्रशाद वितरित किया। सभी स्टाफ सदस्यों एवं बच्चों ने भक्तिभाव से प्रसाद ग्रहण किया।


