श्रावण महोत्सव में हुआ शास्त्रीय गायन

MP DARPAN
0
तिरुपति संगीत कला महाविद्यालय के कलाकारों ने गाए कई राग 
शिवपुरी। शहर के प्राचीन सिध्देश्वर महादेव मंदिर पर सिध्देश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा श्रावण महोत्सव के तीसरे सोमवार को तिरुपति संगीत कला महाविद्यालय के कलाकारों ने प्राचार्य पराक्रम जैमिनी गायन शिक्षिका प्रियंका पुरोहित व अणिमा अस्थाना के निर्देशन में शास्त्रीय गायन कर कई रागो की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार समिति के अरुण अपेक्षित व गिरीश मिश्रा ने किया। जबकि कार्यक्रम में विशेष सहयोग मुकेश आचार्य व आशीष जैन ने किया। 
कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के मनीष शर्मा एवं संध्या ने गणेश वंदना के साथ किया। ततपश्चात सभी विद्यार्थियों ने सामुहिक रूप से सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इसके बाद शिव तांडव स्त्रोत मनीष ने, राग मेघ मल्हार मृत्युंजय शुक्ला, अभोगी कांडा राग, सावन झड़ी, मृगनयनी लोकगीत, हिंडोला कुंजवन, देव अनेको है दुनिया में भजन, श्रष्टि भार्गव, प्रियंका मिश्रा, संध्या खंडेलवाल, हिमांशु राठौर, सौम्या अग्रवाल, करिश्मा जैन, प्रदीप जोशी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में पवन गोस्वामी तबला, प्रदीप जोशी हरमोनियम, आशीष जैन ने वाद्ययंत्रों पर सहयोग दिया। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top