शिवपुरी। शहर में अवैध रेत के कारोबार की शिकायतों के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल ने आज सुबह रेत मंडी पर यातायात पुलिस के माध्यम से छापा मार कार्यवाही कराई। जहां से यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने 10 डम्फरों को पकड़ लिया जिनमें से अधिकतर डंफरों पर नम्बर नहीं थे। वहीं उनके पास मौके से रेत की वैधता संबंधी कोई रॉयल्टी नहीं मिली। इस कारण यातायात प्रभारी उक्त डंफरों को लेकर यातायात थाने ले आए। जहां उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह एसपी राजेश सिंह चंदेल उन्हें रेत मंडी पर कार्यवाही करने का आदेश मिला था जिस पर वह अपने दलबल के साथ मौक पर पहुंचे जिनमें से कई डंफर पुलिस के आने से पूर्व ही निकल गए। जबकि कुछ डंफर वहां खड़े हुए थे। जिन पर मौजूद स्टाफ को बुलाकर उनसे पूछताछ की। कई डंफरों पर नम्बर भी नहीं थे जिस कारण उनके कागजात मांगे गए, लेकिन मौके पर कोई भी डंफर संबंधी और रेत की वैधता की रॉयल्टी नहीं दिखा सका। इस कारण उक्त डंफरों को वहां से थाने ले आए। जहां उनके कागजातों की जांच की जा रही है। कई डंफर चालकों का कहना है कि उनके सारे कागजात हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक प्रस्तुत नहीं किए हैं। अगर जो डंफर चालक कागजात प्रस्तुत करता है तो उन पर डंफर में भरी रेत जो ओवरलोड है उसका चालान किया जाएगा और उनके अन्य दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर भी चालानी कार्यवाही होगी। साथ ही जिन डंफरों के दस्तावेज नहीं हांगे। उन्हं माइनिंग विभाग के सुपुर्द कर दिया जाएगा।


