दो घरों से चोरों ने 8 लाख नगद और 15 लाख के आभूषण चुराए

MP DARPAN
0
कोलारस के ग्राम बेंहटा और बदरवास कस्बे में दी चोरी की घटनाओं को अंजाम


शिवपुरी। जिले के कोलारस और बदरवास क्षेत्र में रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने दो मकानों को निशाने पर लेकर वहां से 15 लाख रूपए के आभूषण और 8 लाख रूपए नगद और एक बाइक चोरी कर ली। दोनों घटनाओं के समय परिवार के सदस्य घर पर ही मौजूद थे। जिन्हें चोरों के आने की भनक तक नहीं लगी। बाद में जब रात्रि में परिवार के सदस्य लघुशंका करने के लिए जागे तब उन्हें चोरी की जानकारी लगी। बेंहटा गांव में चोरों ने जिन कमरों में परिवार के  सदस्य सो रहे थे उन कमरों के बाहर से कुंदियां लगा दी थीं और इसके बाद चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। रात्रि में ही दोनों स्थानों पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की और आज सुबह एसपी राजेश सिंह चंदेल और एएसपी गजेंद्र सिंह कंवर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं स्नोफर डॉग भी मौके पर पहुंच गया। जिसने घटनास्थल पर सर्चिंग की। पुलिस ने दोनों मामलों में नकबजनी का प्रकरण कायम कर लिया  है।
जानकारी के अनुसार पहली घटना कोलारस के ग्राम बेंहटा के वीरेंद्र सिंह पुत्र घनश्याम जाट के घर में घटित हुई जहां चोर मुख्य दरवाजे की कुंदी तोड़कर  घर में घुसे इसके बाद चोरों ने कमरों की बाहर से कुंदियां लगा दी और एक कमरा जो खाली था उसमें रखी दो अलमारियों के ताले तोड़कर वहां से 200 ग्राम सोने से निर्मित आभूषण जिनमें सोने की चूडिय़ां, हार, जंजीर, अंगूठी सहित अन्य सामान था चोर अलमारी में रखे 20 हजार रूपए और एक बाइक भी चोरी कर ले गए। रात में फरियादी की पुत्री लघुशंका के लिए उठी जिसने कमरे का दरवाजा खोला तो  वह नहीं  खुला इसके बाद उसने अपने पिता को उठाया और उन्होंने आवाज लगाई तो अन्य कमरों में सो रहे परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए। उन्होंने भी अपने अपने कमरे का दरवाजा खोला तो वह नहीं खुला। बाद में पड़ौसियों को फोन करने के बाद पड़ौसी वहां आए जिन्होंने दरवाजों की कुंदी से बाहर से खोली। इसके बाद रात में ही पुलिस को चोरी की सूचना दी।  सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई। वहीं दूसरी घटना बदरवास के साक्षी गार्डन के पास रहने वाले राजेश पुत्र शिखरचंद्र जैन के निवास स्थान पर घटित हुई। चोर मकान के पिछले दरवाजे को  तोड़कर अंदर आए जहां एक कमरे की बाहर से खिड़की तोड़ी और कमरे में प्रवेश कर गए। चोर यहां से अलमारी में रखे 10 हजार रूपए नगदी, एक सोने का हार, मंगलसूत्र, सोने की चार चूड़ी, एक सोने की लर, नाक का कांटा चोरी कर लिया। इसके बाद दूसरे कमरे का ताला तोड़कर घुस गए। यह कमरा राजेश के छोटे भाई मुकेश जैन का था जो परिवार सहित गिर्राज जी परिक्रमा लगाने के लिए गए थे। चोरों ने वहां से 8 लाख रूपए नगदी और सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। इसके बाद चोर वहां से निकल गए। रात करीब 3 बजे फरियादी राजेश जैन लघुशंका के लिए जागे तो उन्हें दोनों कमरे खुले हुए दिखे जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो वहां सामान बिखरा हुआ पड़ा था। तुरंत ही उन्होंने अपने पिता शिखरचंद्र जैन को बुलाया और चोरी होने की जानकारी दी। रात्रि में ही श्री जैन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां छानबीन शुरू कर दी। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top