रोजगार सहायकों की हड़ताल, ग्रामीण जन बेहाल

MP DARPAN
1
रोजगार सहायकों की हड़ताल का तीसरा दिन
शिवपुरी। केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने वाले ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत के विभिन्न  कार्यों को संचालित करते है, किंतु सरकार की भेदभावपूर्ण नीति के कारण आज ग्राम रोजगार सहायक दुःखी है वैसे रोजगार सहायकों की नियुक्ति सरकार की मंशा अनरूप मनरेगा योजना के क्रियनवयन को लेकर हुई, किंतु उसकी योग्यता और आधुनिक एवं तकनीकी कार्यशैली को देखते हुए 06/07/2013 को अस्थायी रूप से पँचायत सहायक सचिव घोषित होने के साथ ही रोजगार सहायकों के कार्यों का दायरा प्रभावी रूप से बड़ा है और आज हजारों लोग सचिव के प्रभार के साथ आज ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक न केवल मनरेगा वल्कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, नयासवेरा संबल, समग्र, खाद्याय सुरक्षा योजना के साथ पेंसन, परिवार सहायता  आदि समस्त योजनायों का क्रियनवयन सफलता पूर्वक करने के बाद भी सरकार द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान न देना ग्रामीण जनों को परेसानी का कारण वन रहा है ग्रामीण स्तर की योजनाएं हड़ताल से पूर्णतः प्रभावित अव देखना ये है कि आखिर कब तक सरकार रोजगार सहायकों की सुध लेती है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
  1. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें
To Top