दहेज प्रथा जैसी कुरीति को समाप्त करने का सशक्त माध्यम में सामूहिक विवाह सम्मेलन: जशोदाबेन

MP DARPAN
0
घर में बेटी नहीं जन्मी तो समाज की 199 बेटियों का घर बसाया
जरूरतमंद बेटियों को समय पर बर मिल सके और दहेज प्रथा समाप्त करने का माध्यम है सम्मेलन-वीरेंद्र रघुवंशी



शिवपुरी। घर में बेटी नहीं जन्मी तो समाज की बेटियों के घर बसाना उन्होंने जीवन का लक्ष्य बनाया अब तक तीन सम्मेलन में 199 बेटियों के घर श्रीमती सखी राठौर परिवार बसा चुका है और राठौर समाज में सामूहिक विवाह की परंपरा बड़े इसलिए शिवपुरी में है विवाह सम्मेलन का आयोजन कराया जिसमें  31 जोड़े विवाह बंधन में बंधे आयोजन की खास बात यह रही कि नव युगल को आशीर्वाद देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी श्रीमती जशोदाबेन मोदी गुजरात से शिवपुरी आई जिन्हें बग्गी में बिठाकर पहले नगर भ्रमण कराया और फिर उन्होंने वर-वधू को आशीष देकर समाज के इस पहल को सराहनीय बताया।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी श्रीमती जशोदाबेन मोदी ने कहा कि श्रीमती सखी केसरीमल जैसी महिलाओं ने समाज में व्याप्त कुरीति दहेज प्रथा को कम करने का सबसे बड़ा माध्यम सामूहिक विवाह सम्मेलन होता है जिसे कर कर यह परिवार समाज में कुरीतियों को भी मिटा रहा है और एक ही मंडप के नीचे इतनी सारी कन्या दान का पुण्य  कार्य भी श्रीमती सखी केसरीमल का परिवार कर रहा है मैं इस बसंत पंचमी के अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को जीवन भर से आनंद व्यतीत करने का आशीर्वाद देती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि बसंत पंचमी के मौसम की तरह आपके जीवन में भी हमेशा हरियाली खुशी बरसती रहे। बुधवार को राठौर समाज के विवाह सम्मेलन का आयोजन शहर के गांधी पार्क परिसर में किया गया आयोजन से पहले श्रीमती सखी केसरीमल जी द्वारा मां राजराजेश्वरी दरबार से एक भव्य कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्ग राजेश्वरी रोड गुरुद्वारा माधव चौक कोर्ट रोड कोतवाली रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल गांधी पार्क पहुंची जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी श्रीमती जसोदा बहन बग्गी के साथ बैठकर इस कार्यक्रम में पूरे समय शामिल रहे और इसमें दूल्हों को भी बग्गी में बिठाकर नगर भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भी कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज को शिक्षा लेना चाहिए और हर समाज के व्यक्ति को कन्यादान महादान जैसे पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता कर इसका पुण्य लाभ भी प्राप्त करना चाहिए यह आयोजन समाज को कुरीतियों से को समाप्त करने की दिशा में एक सार्थक पहल है इस आयोजन के लिए मैं आयोजक परिवार को कोटि-कोटि साधुवाद देता हूं और आशा करता हूं यह पुण्य कार्य आगे भी करते रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन एक अच्छी पहल है राठौर समाज बहुत पहले से यह आयोजन करता रहा है इस तरह के आयोजन से गरीब माता पिता की बेटी का भी विवाह इसमें कर वह दहेज जैसी कुप्रथा से बचता है और उनके लिए सहारा होती है इतनी बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह सम्मेलन के माध्यम से बेटियों के पीले हाथ होते हैं।
रिवाल्विंग स्टेज पर हुई वरमाला की रस्म
विवाह सम्मेलन के दौरान प्रत्येक जोड़े की रिवाल्विंग स्टेज से वरमाला की गई ताकि दूल्हा-दुल्हन को ऐसा न लगे कि उनकी वरमाला आजकल के हिसाब से नहीं की गई आयोजकों ने बताया कि अब तक तीन विवाह सम्मेलन श्रीमती सखी राठौर द्वारा किए जा चुके हैं जिसमें पहला सम्मेलन शिवपुरी में श्री बाकड़े हनुमान मंदिर पर ,दूसरा सम्मेलन नगरकोट माता शाहबाद राजस्थान में किया गया और इस तरह का यह तीसरा आयोजन आज गांधी पार्क में किया गया है हर सम्मेलन में वर-वधू को इसी तरह स्टेज से वरमाला का कार्यक्रम कराया जाता है जिससे उनको ना लगे कि हम अपने परिवार में आयोजन कर रहे हैं परिवार में होने वाली सारी सुविधाओं के साथ यह सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाता है।
70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का भी किया सम्मान
सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान आयोजक समिति के द्वारा राठौर समाज के ऐसे बुजुर्ग जो 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके उन सभी वरिष्ठ जनों को सम्मान भी गांधी पार्क मैदान में आयोजित परिवार के द्वारा किया गया और इस आयोजन में लगभग 70 से अधिक बुजुर्ग इस मंच पर सम्मानित हुए जिन्हें प्रतीक चिन्ह शॉल श्रीफल और माला से सम्मान किया गया।
फिल्म स्टार समाज के प्रदेश पदाधिकारी भी आये
सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन में छत्तीसगढ़ के भिलाई की रहने वाली फिल्म स्टार और छत्तीसगढ़ भाषा में फिल्म बनाने वाली को प्रोड्यूसर डॉ आशा माकड़े, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सीमा राठौर ,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती बीना राठौर, सवाई माधोपुर से बुद्धि प्रकाश, कोटा से बाबूलाल, केलवाड़ा से श्याम राठौर, गुना से भजन राठौर ,श्योपुर से दिलीप राठौर ,मोहना से बलराम राठौर, भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी श्रीमती विभा रघुवंशी भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी डॉ राकेश राठौर संदीप राठौर मंजीत राठौर सहित अन्य प्रदेशों एवं जिलों से ही राठौर समाज बंधु इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। सामूहिक विवाह सम्मेलन में राठौर समाज जिला शिवपुरी के सामाजिक संगठन राठौर युवा जागृति मंच राठौर समाज सेवी संस्था एवं सभी बस्तियों के प्रमुख व जिले भर के सभी समाज बंधुओं के अमूल्य और अतुलनीय सहयोग मिला जिससे यह कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में गृहस्ती का सभी सामान एवं अनेक सामाजिक बंधुओं द्वारा भी कई तरह के सामान गिफ्ट के तौर पर वर एवं वधु को देकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top