पुलिस ने बैग को ट्रेस कर फरियादी को किया सुपुर्द
शिवपुरी। सीसीटीव्ही कैमरे की मदद से पुलिस ने फरियादी सत्यनारायण पुत्र कपूर सिंह जाट निवासी हरियाणा हाल ग्राम हातोद का 25 हजार रूपए के कीमती सामान से भरा बैग ऑटो से बरामद कर लिया। पुलिस ने बैग बरामद कर फरियादी को बुलाकर सामान चैक कराकर उनका बैग उन्हें वापिस कर दिया।
17 फरवरी को फरियादी सत्यनारायण ने बताया कि वे वह करीब 08:00 बजे पोहरी बस स्टैण्ड पर एक ऑटो से उतरे और उसमें अपना हार्वेस्टर कंबाईन मशीन टूल्स एवं सामग्री से भरा बैग भूल गये। बाद में आस-पास उक्त ऑटो को तलाश किया। नहीं मिलने पर थाना कोतवाली पहुंचकर आवेदन दिया जिस पर से थाना कोतवाली द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम में आकर उनि. विजेन्द्र राजपूत को सूचित किया जिस पर से उनि. विजेन्द्र राजपूत एवं उनकी टीम आर. शम्भूदयाल कौरव, मआर. ज्योति शर्मा द्वारा उक्त घटना की सीसीटीव्ही फुटेज खंगाली तो फुटेज के माध्यम से उक्त ऑटो का नंबर मिला, जिसकी सूचना यातायात थाना शिवपुरी की दी। यातायात थाने की मदद से उक्त ऑटो के चालक तक पहुंचकर बैग के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि उक्त फरियादी गलती से बैग आटो में रखकर भूल गया था, बाद में ऑटो चालक ने उन्हें काफी तलाश किया नहीं मिले। इसके बाद ऑटो चालक से बैग मंगाकर फरियादी को सौंप दिया।

