मैसर्स जगन्नाथ मदनलाल फर्म का लायसेंस निलंबित

MP DARPAN
0
शिवपुरी। धुवाई दरवाजा नरवर स्थित मैसर्स जगन्नाथ मदनलाल फर्म का उर्वरक का नमूना लेकर प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया था। परीक्षण में उर्वरक अमानक पाए जाने के कारण संबंधित फर्म को जारी लायसेंस निलंबित किया गया है।  
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी यू.एस.तोमर ने बताया है कि उक्त फर्म को सूचना देकर स्पष्टीकरण मांगा गया था। परन्तु मैसर्स और कंपनी द्वारा स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण उर्वरक गुण नियंत्रण 1985 की धारा 19(ए) का उल्लंघन किए जाने के कारण उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश के खण्ड 31 के प्रावधान के तहत मैसर्स जगन्नाथ मदनलाल धुवाई दरवाजा नरवर को जारी अनुज्ञप्ति निलंबित की गई है।   

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top