शिवपुरी। फिजिकल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोहनी सागर कॉलोनी के पास से दो युवकों को मादक पदार्थों का नशा करते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
फिजिकल थाना प्रभारी सुनील खेमरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहनी सागर के पास दो युवक मादक पदार्थों का नशा कर रहे हैं। सूचना पर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस की दो टीमों को मुखबिर के बताए गए स्थान के लिए रवाना किया जिस पर पहली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो मोहनेश्वर मंदिर के पास युवक राहुल पुत्र वृंदावन राव उम्र 23 वर्ष निवासी मोहनी सागर कॉलोनी को स्मैक का नशा करते हुए गिरफ्तार किया। वही दूसरी टीम ने शंकर जी के मंदिर के पास मोहनी सागर कॉलोनी से ही गांजे का नशा कर रहा युवक विशाल पुत्र सोहन रजक उम्र 20 वर्ष निवासी मोहनी सागर कॉलोनी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


