कोतवाली पुलिस ने पशुओं से क्रूरतापूर्वक भरे तीन पिकअप बुलेरो वाहन किए जब्त

MP DARPAN
0
शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर पशुओं को क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहे  3  बोलेरो पिकअप वाहन को  परमजीत ढाबे के पास जप्त किया है। वाहन चालकों के पास परिवहन संबंधित कोई वैध कागजात नहीं थे।
कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि परमजीत ढाबे के पास गोवंश को
अवैध रूप से क्रूरतापूर्वक भरकर तीन बोलेरो पिकअप वाहन खड़े हैं। टीआई ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए गए स्थान परमजीत ढाबे के पास जाकर देखा तो कुछ दूरी पर तीन बोलेरो पिकअप वाहन खड़े देखे जिन्हें पुलिस टीम ने चैक किया तो उन वाहनों में पशुओं को ठूँस-ठूँस कर क्रूरतापूर्वक भरकर ले जाया जा रहा था, परिवहन के संबंध में वैध कागजात मांगने पर न होना बताया। पुलिस टीम द्वारा मौके से वाहन क्रमांक एमपी 68 जी 0277 एवं उसके चालक अरसलाम पुत्र अंसार खान उम्र 21 साल निवासी बोरगांव जिला खण्डवा, वाहन क्रमांक एमपी 09 जी एच 2333 के चालक सुमन पुत्र राजेश राजपूत उम्र 25 साल निवासी गुराडिया थाना मूंदी जिला खण्डवा एवं वाहन क्रमांक एमपी 12 जीए 1235 के चालक अयास पुत्र इसरार खान उम 25 साल निवासी कनवासी थाना जावर जिला खण्डवा को 10 नग पशु बैलों के साथ विधिवत गिरफ्तार कर तीनों बोलेरों वाहनों को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11, गौवंश परिवहन अधिनियम की धारा 4,6,9 एवं मोटर व्हिकल एक्ट की धारा 66/192 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top