शिवपुरी। मायापुर के रूपेपुर में एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते कट्टे से फायर कर फरार हुए आरोपी हनुमत पुत्र रामदयाल लोधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी पर पूर्व में 13 प्रकरण दर्ज हैं और वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिस पर एसपी ने 5 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था। जिसे आज पुलिस ने पकडऩे में सफलता हांसिल की है।
शनिवार को जगदीश पुत्र अमान सिंह लोधी व आरोपी हनुमत लोधी ने पुरानी रंजिश पर हुए झगड़े के बाद कट्टे से फायर कर दिया था। जिससे गोली जगदीश के पेट में दाहिने तरफ लगी और वह घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 307, 294 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया और आरोपी की तलाश शुरू की। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी शेरगढ़ में आया हुआ है। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी हनुमत पुत्र रामदयाल लोधी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की गई तो आरोपी ने गोली चलाना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 12 बोर की अधिया बरामद की। जब पुलिस ने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो उस पर दुष्कर्म, मारपीट, चोरी और हत्याप्रयास जैसे 13 गंभीर अपराध पंजीबद्ध थे। पुलिस को यह भी ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी इन्हीं मामलों में गिरफ्तारी के बाद पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था और उसके बाद उस पर 5 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था।


