समाज में सदभाव, समरसता, शांति व पर्यावरण संतुलन का माध्यम है भागवत कथा व महायज्ञ : सांसद यादव

MP DARPAN
0
भागवत कथा में क्षेत्रीय सांसद ने लिया संतों का आशीर्वाद
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पिछोर के चमरोआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चमरौआ में आयोजित 108 कुंडीय महायज्ञ के विशाल भण्डारे में रविवार को गुना शिवपुरी सांसद डॉ. केपी यादव ने पहुंचकर संतों का आशीर्वाद लिया। 
सांसद डॉ. केपी यादव ने कहा कि यह 108 कुंडीय महायज्ञ समाज के कल्याण एवं पर्यावरण के संतुलन के लिए किए जाते हैं। आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि इस पुनीत कार्य में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जहां संतों के चरण पड़ते हैं वह धरा पावन भूमि होती है और आपका क्षेत्र तो राष्ट्र भक्तों से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद जैसे राष्ट्रभक्त आपके क्षेत्र में रहे हैं और राष्ट्रभक्ति ही सबसे बड़ी राम भक्ति होती है जो राष्ट्र के लिए समर्पण से काम करता है वह राम के लिए भी कार्य करता है इस तरह के आयोजन समाज में सद्भाव समरसता शांति लाने का कार्य करते र्हैं। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि राष्ट्र में शांति व सद्भाव बना रहे।  संत हमारे ऊपर आशीर्वाद बनाए रखें। पूर्णाहूति के बाद रविवार को विशाल भण्डारे का आयोजन ग्राम चमरौआ में किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। वहीं क्षेत्रीय सांसद  डॉक्टर के पी यादव, प्रीतम लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, भाजपा मंडल अध्यक्ष भी इस धार्मिक आयोजन में पहुंचकर संतों केे आशीर्वाद के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की। इसके साथ ही सांसद डॉक्टर के पी यादव भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम एवं विधानसभा प्रत्याशी प्रीतम लोधी ने पिछोर विधानसभा के कई ग्रामों में पहुंचकर ब्राह्मणी ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण के लिए भी अधिकारियों से चर्चा कीइस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, प्रीतम लोधी आजीवन सहयोग निधि जिला प्रभारी अरविंद बेडर भानु जैन बनवारीलाल श्रीवास्तव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top