स्वास्थ्य और महिला बाल विकास दो शरीर एक आत्मा है: सीएमएचओ

MP DARPAN
0
स्वास्थ्य और महिला बाल विकास की संयुक्त बैठक सम्पन्न
शिवपुरी। स्वास्थ्य और महिला वाल विकास विभाग दो शरीर और एक आत्मा है। एक दूसरे के सहयोग से ही दोनों विभागों की योजनाएं संचालित होती है यदि किसी भी विभाग का लक्ष्य पूरा नहीं होता है तो इसके लिए दोनो विभागों के जमीनी कार्यकर्ता, कर्मचारी जिम्मेदार होंगे। यह बात सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा पर आयोजित त्रैमासिक समीक्षा बैठक में आशा आंगनवाड़ी और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही। 
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हर पखवाड़े में एएनएम सेक्टर सुपरवाईजऱ आशा और आंगनवाड़ी को एक साथ बैठकर अपने काम पर चर्चा करना चाहिए उन्होंने आगनवाडी सह ग्राम आरोग्य केंद्र पर महिला वाल विकास विभाग की योजनाओं की दृश्य सामग्री लगे होने की सराहना करते हुए वहां स्वास्थ्य विभाग की आईईसी लगाए जाने की बात भी कही। बैठक में उपस्थित महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रविरमन पाराशर ने विभाग की योजनाओं को संयुक्त रूप से लक्ष्य पूरा करने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए तथा परिवार नियोजन के लक्ष्य में पूरा सहयोग देने की बात कही, चाई सीआईडी संस्था के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर नरेंद्र तिवारी ने भी उपास्थि आशा आंगनवाड़ी और एएनएम को सीसेम अभियान के जरिए कुपोषण को कम करने की पहल और एनीमिया पर जानकारी दी, बीएमओ डॉ प्रदीप शर्मा ने सब हेल्थ सेंटर औऱ ग्रामवार स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं जैसे परिवार नियोजन, टीकाकरण, एनसीडी, क्षय रोग नियंत्रण की समीक्षा की।  बैठक में मेडिकल ऑफिसर डॉ सुनील जैन, डॉ अजेंद्र गुप्ता, डॉ संत कुमार शर्मा, नीलेश श्रीवास्तव, डॉ  वीरेंद्र कोरकू, बीसीएम अवधेश गोरिया, बीपीएम पिंकी मिश्रा, बीईई मोनिका, आयुष मित्र राहुल दीक्षित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top