शिवपुरी। फिजिकल पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर फक्कड़ कॉलोनी से एक व्यक्ति को स्मैक का नशा करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है
फिजिकल थाना प्रभारी सुनील खेमरिया को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शंकरजी के मंदिर के पास फक्कड़ काॅलोनी में एक व्यक्ति स्मैक का नशा कर रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर एसडीओपी शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति स्मैक का नशा कर रहा था जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोज उर्फ मानो दुबे उम्र 36 साल नि. शंकर जी के मंदिर के पास फक्कङ कालोनी शिवपुरी बताया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी की है।

