सीएम और सिंधिया के बीच विवाद में शहर कांग्रेस ने कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोला

MP DARPAN
0
अध्यक्ष शैलेंद्र टेडिय़ा ने माधव चौक पर लगाए पोस्टर, कहा- मुख्यमंत्री जी मर्यादा भूल गए हैं 
शिवपुरी। कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी अब खुलकर सड़कों पर आ गई है। कांग्रेस के वचन पत्र को पूर्ण करनेे के लिए सिंधिया ने सड़क पर उतरने की बात कही थी। जिसके जबाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि वह सड़क पर उतरना चाहे तो उतर सकते हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ के कथन पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र टेडिय़ा ने करारा प्रहार किया है। सिंधिया समर्थक टेडिय़ा ने शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ, राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का 16 दिसंबर 2018 का पुराना संयुक्त चित्र लगाया है। जिसके नीचे लिखा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी यह छायाचित्र की मर्यादा भूल गए हैं। श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से उन्होंने जो कहा उस पर उन्हें पुन: विचार करना चाहिए। सिंधिया के सड़क पर उतरने की बात का बचाव करते हुए श्री टेडिय़ा ने पोस्टर में लिखा है कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने से पार्टी मजबूत होती है। प्रदेश सरकार को नसीहत देते हुए पोस्टर में अंत में यह लिखा गया है कि मध्यप्रदेश सरकार को एक पद पर एक व्यक्ति का फॉर्मूला याद क्यों नहीं आ रहा। विदित हो कि मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम के पद के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी संभाले हुए हैं। 
शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र टेडिय़ा ने चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश में कांग्रेस को विजय ङ्क्षसंधिया और कमलनाथ की संयुक्त मेहनत के कारण मिली थी और राहुल गांधी ने भी इसका श्रेय संयुक्त रूप से दोनों नेताओं को दिया था। दोनों नेताओं के राहुल गांधी सहित फोटो चुनाव प्रचार अभियान में शामिल किए गए थे। लेकिन अब सिंधिया के महत्व को दरकिनार करने का प्रयास चल रहा है। प्रदेश में कांग्रेस के एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला लागू नहीं किया जा रहा। वहीं कांग्रेस के वचन पत्र की बात यदि सिंधिया सरकार को याद दिलाते हैं तो इसमें क्या गलत करते हैं। कांग्रेस के वचन पत्र को निभाने के लिए सिंधिया अकेले नहीं बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ सड़कों पर उतरेगी। श्री टेडिय़ा से जब यह पूछा गया कि क्या उनका पोस्टर लगाना मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ है, तो श्री टेडिय़ा ने कहा कि ऐसा नहीं है, मैं सिर्फ मुख्यमंत्री कमलनाथ को यह याद दिलाना चाहता हूं कि प्रदेश में कांग्रेस सत्ता मेें उनकी और सिंधिया की संयुक्त मेहनत के कारण आई और इसका गवाह 16 दिसंबर 2018 का वह चित्र है, जिसमें उन दोनों के साथ राहुल गांधी भी खड़े हैं। 
सिंधिया अकेले नहीं पूरी कांग्रेस उनके साथ सड़कों पर उतरेगी : गुप्ता 
कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता कहते हैं कि विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे प्रदेश की निगाहें ज्योतिरादित्य सिंधिया पर थी और सिंधिया ने सरकार बनने पर जनता को वचन भी दिए थे। उन वचनों को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किया गया था। इसलिए सिंधिया जी के पास लोग आते हैं कि वचन पत्र में जो बाते हैं वह पूरी की जाएं। उसी संदर्भ में सिंधिया जी ने वचन पत्र को पूरा करने के लिए सड़कों पर उतरने की बात कही थी, जो बात न तो कांग्रेस के खिलाफ है और न ही कमलनाथ के खिलाफ है। वचन पत्र में जो बाते हैं उन्हें पूरा करने का दायित्व सिंधिया पर है। वचन पत्र की बात पर यदि सिंधिया सड़कों पर उतरते हैं तो वह अकेले सड़क पर नहीं उतरेंगे। बल्कि पूरी पार्टी उनके साथ सड़कों पर उतरेगी।  प्रदेश कांग्रेस सचिव विजय शर्मा ने भी कहा कि समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता सिंधिया के साथ हैं। वह जो निर्णय लेंगे वह हमें स्वीकार होगा। जहां तक शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र टेडिय़ा द्वारा लगाए गए पोस्टर का सवाल है, इस पर श्री शर्मा ने कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार किया कि वह श्री टेडिय़ा के खुद के विचार होंगे। 
इनका कहना है
माधव चौक पर जो पोस्टर लगा है, वह मैंने देखा नहीं है। लेकिन मुझे आपने उसमें जो लिखा है उससे अवगत कराया है, तो मैं इसकी जानकारी लंूगा और शहर कांग्रेस अध्यक्ष टेडिय़ा को पत्र लिखकर उनसे पूछूंगा की पोस्टर लगाने के पीछे उनकी भावना क्या थी। इसके बाद ही इस मामले में कोई निर्णय लूंगा। 
बैजनाथ सिंह यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवपुरी
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top