घरों में दीपक जलाकर मनाएं संत सेन महाराज की जयंती

MP DARPAN
0

शिवपुरी। सेन समाज के आराध्य देव संतश्री शिरोमणि सेन  महाराज की 720वीं जयंती 19 अप्रैल को मनाई जाएगी। सैन समाज ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन को देखते हुए जयंती कार्यक्रम श्रद्धापूर्वक घरों पर ही मनाने का निर्णय लिया है। 

सेन समाज युवा संगठन ने जानकारी देते हुए बताया कि, हर वर्ष संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ सार्वजनिक रूप से कार्यक्रम आयोजित कर मनाई जाती है, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री द्वारा 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया गया। इस विषम परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए सेन समाज ने जयंती कार्यक्रम को सार्वजनिक रूप से न मनाते हुए घरों पर ही मनाने की निर्णय लिया है। इसलिए रविवार को संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती घरों पर पूजा, अर्चना कर व दीप जलाकर मनाई जाएगी। इस असवर पर उन्होंने सेन बंधुओं से अपने आस-पास के जरूरत मंद परिवारों मदद करने की अपील की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top