घरों पर दस्तक देकर बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखने की नसीहत
शिवपुरी। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये व्यापक प्रयास किए जारहे है। पूरा प्रशासनिक तंत्र अपनी क्षमताओं के अनुसार लोगों को समझाने एवं बचाने में लगा हुआ है। जिला प्रशासन के निर्देशन में जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं,सहायिकाएं एवं शौर्यादल के सदस्य कर्मवीर बनकर शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में जनसेवा कार्य में लगे हुए है। यह कर्मवीर महिलाएं ग्रामीणों को लॉक डाउन का पालन करने, भीड़भाड़ से दूरी बनाने के साथ साथ बार बार साबुन पानी से हाथ धोने के लिये जन समुदाय को प्रेरित करने का काम कर रही है।
संपूर्ण तालाबंदी के दौरान भी घर घर जाकर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा बच्चों को पोषण आहार वितरित करतीं यह महिला योद्धा स्वयं घरों में मास्क तैयार कर लोगों को वितरित करने का काम भी कर रहीं है। जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने कहा कि जब घर से बाहर कदम रखना भी जोखिम भरा हो तब अपने दायित्वों से आगे आकर देशभक्ति के कार्यों को करना निश्चय ही बहादुरी पूर्ण काम है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं , सहायिकाएं एवं शौर्यादल के सदस्य इस संकट की घड़ी में लोगों को हौसला एवं मदद देने का सराहनीय कार्य कर रहे है।
इन्होंने मास्क बनाकर किये वितरित
कोलारस ब्लॉक के सनवारा गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा शर्मा ने गांव के तीन सौ से अधिक ग्रामीणों को खुद मास्क बनाकर वितरित किये। हातोद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीता श्रीवास्तव ने भी एक सैकडा से अधिक लोगों को मास्क वितरित किये है। करैरा ब्लॉक के कांठी गांव में कार्यकर्ता उषा गौतम, बदरवास ब्लॉक के ग्राम संदर में नेहा वैरागी भौंती में कार्यकर्ता पिंकी खटीक एवं शकुंतला जाटव, सुआटोर में मिथलेश शर्मा, हरिजन मोहल्ला पोहरी में सीमा तिवारी, पिछोर के गांव तिंधारी में ममता जोशी, आंगनबाड़ी केंद्र राई में हेमलता राठौर के द्वारा मास्क बनाकर वितरित किये जा रहे है। कोलारस के गांव बरखेड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भारती परिहार के द्वारा स्थानीय आशा कार्यकर्ता किरण परिहार के साथ सार्वजनिक स्थानों पर दीवार लेखन कर कोरोना से बचाव की आमजनों से अपील की जा रही है।






