शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर संसदीय क्षेत्र सांसद विवेक नारायण शेजवलकर 29 मई को पोहरी विधानसभा के प्रवास पर रहेंगे जिसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से मुलाकात एवं क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी सुनवाई करेंगे।
भाजपा सांसद श्री शेजवलकर 29 मई को सुबह 9 बजे ग्वालियर से प्रस्थान 9.45 सुभाष पुरा धोलागढ़ के कार्यकर्ताओं से धोलागढ़ फाटक पर संपर्क 10.30 सतनवाड़ा में कार्यकर्ताओं से संपर्क 11.00 बिनेगा आश्रम पर ब्रह्मलीन महाराज श्री को श्रद्धांजलि 11.30 राजू बाथम जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी के निज निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे 12.00 चिकित्सालय पोहरी में सांसद निधि से क्रय किए गए उपकरण चिकित्सालय में सौंपेंगे। 12.30 जगदीश प्रसाद गुप्ता के निज निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे, 1.00 रेस्ट हाउस पौहरी पर कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट 2.30 बजे बैराड़ में कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट, 3.30 बजे बैराड़ से मोहना होते हुए ग्वालियर प्रस्थान सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि अपने अपने मंडलों में सांसद विवेक शेजवलकर के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान करें।

