कांग्रेस ब्रिगेड प्रदेशाध्यक्ष मानसिंह फौजी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने की मानवता की सेवा
शिवपुरी। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं प्रदेशाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह फौजी द्वारा रूपेश यादव कालीपहाड़ी सहित कांग्रेस नेताओं के सहयोग से नेशनल हाईवे क्रमांक 27 पर स्थित काली पहाड़ी से होकर निकलने वाले करीब दो हजारों प्रवासी मजदूरों को रोककर नि:शुल्क भोजन एवं पानी की व्यवस्था की गई।
महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से पैदल व वाहनों में सवार से होकर निकले वाले मजदूरों के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक भोजन एवं पानी की व्यवस्था की गई। इस विकट परिस्थिति में भोजन पाकर मजदूरों ने भोजन वितरित करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। भोजन वितरण के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मानसिंह फौजी, रूपेंद्र यादव काली पहाड़ी, प्रदेश सचिव प्रदीप लोध, किसान कांग्रेस पुष्पेंद्र जाटव, जितेंद्र माझी, सेंकी यादव काली पहाड़ी, नरेश जाटव रोल खुर्द, जितेन जाटव कालीबाड़ी, अनूप परिहार, साहब सिंह जाटव, कला भूरे यादव, सनी जाटव, आशीष यादव, रामराजा दाऊ भैया, सुनील यादव, पप्पू मिस्त्री, सत्येंद्र यादव, पवन जाटव, नीरज चिढ़ार, वीरेंद्र जाटव, दाताराम यादव, रोहित यादव, भैया जी यादव सत्येंद्र यादव, गोलू यादव, अरुण यादव, राकेश कुशवाहा आदि का भरपूर योगदान रहा।


