यात्रियों को पूर्व विधायक भारती के नेतृत्व में बांटे भोजन पैकेट

MP DARPAN
0
शिवपुरी। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण काल में रोजी रोटी कमाने गए उत्तरप्रदेश और बिहार के हजारो मजदूर यात्री महाराष्ट्र और गुजरात से इस समय घर वापस लौट रहे हैं। ये यात्री सैंकडो किलोमीटर की यात्रा कर वापस अपने घर लौट रहे हैं। वापस लौट रहे मजदूरों को पूर्व विधायक प्रहलाद भारती के नेतृत्व में भोजन पैकेटों का वितरण किया जा रहा है। 
पडोरा चौराहे पर विगत तीन दिनों से भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है तथा आगामी दिनों में भी राहगीरों को भोजन पैकेटों का वितरण किया जाएगा। यह अभियान पूर्व विधायक प्रहलाद भारती के साथ डॉ.एनएस धाकड, एड. शिवनारायण वर्मा, महेन्द्र धाकड शिक्षक, बदन सिंह धाकड आरक्षक, धनीराम रावत, मुकेश जी, पीकू सर, संजय सिंह, गजराज रावत, अंकित राठौर, राकेश गोस्वामी एवं नीलेष धाकड के सक्रिय सहयोग चलाया जारहा है।  
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top