बाल विवाह की सूचना पर पहुंची टीम को देखकर भागा परिवार, दर्ज होगा मामला

MP DARPAN
0

शिवपुरी। पिछोर की संकटमोचन कॉलोनी में केवट समाज द्वारा एक नाबालिग बालिका का विवाह किए जाने की सूचना पर पहुंची चाईल्ड लाइन की टीम को देखकर परिवार के सदस्य मौके से भाग गए। चाईल्ड लाईन की टीम को घर के बाहर मंडप लगा मिला और विवाह से संबंधित अन्य तैयारियां भी थी। जिस पर मौके पर ही अधिकारियों ने पंचनामा तैयार कर परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षक को कार्रवाई हेतु भेज दिया है।  जिन्होंने मामला दर्ज करने की बात कही है। 
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह चाईल्ड लाईन को सूचना प्राप्त हुई कि संकटमोचन कॉलोनी में एक नाबालिग का विवाह किया जा रहा है। इस सूचना पर चाईल्ड लाईन सहित अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। जिन्हें देखकर विवाह आयोजित कर रहे परिवार के लोग मौके से भाग निकलें। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता मांझी को वहां बुलाया गया। जिन्होंने अपना रिकॉर्ड देखकर बताया कि जिस बालिका का विवाह किया जा रहा था। उसकी उम्र 15 वर्ष है। सुबह परिवार के लोगों भाग जाने के बाद शाम को चाईल्ड लाईन की टीम अधिकारियों के साथ पुन: विवाह स्थल पर पहुंची जहां घर पर बालिका की मां मौजूद थी। जिसने टीम के लोगों को बताया कि वह सभी मजदूरी करने जाते हैं। उस समय बालिका घर पर अकेली रहती है। गांव का माहौल खराब रहता है जिस कारण उसका विवाह कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि बाल विवाह को लेकर छानबीन की जा रही है । साथ ही विवाह में जिन-जिन ने सहयोग किया है उनकी जानकारी एकत्रित कर दोषियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाएगा। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top