तहसीदार एवं परियोजना अधिकारी के समझाने के बाद परिजनों ने बाल विवाह रोका
शिवपुरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा हेल्पलाइन 15100 पर बदरवास ब्लॉक के ग्राम मांगरोल में 18 वर्षीय युवक के बाल विवाह की सूचना मिलने पर तहसीलदार, महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो दूल्हा और उसका पिता वीरन सिंह यादव मोके से भाग गया। टीम पिता-पुत्र के कथन लेने के लिये काफी देर तक इंतज़ार करती रही। बाद में लड़के की मां एवं अन्य परिवार जनों को समझाया तो उन्होंने टीम को विवाह न करने का भरोसा दिलाया।
विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही हेतु जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को मौके पर जाकर जांच करने हेतु निर्देशित किया। परियोजना अधिकारी ने एसडीएम आशीष तिवारी को संपूर्ण जानकारी दी। एसडीएम ने तहसीलदार दिव्यदर्शन शर्मा, परियोजना अधिकारी फ्रांसिस्का कुजूर, पुलिस थाना से उप निरीक्षक बृजमोहन कुशवाह की टीम को मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिये। टीम ने परिजनों को समझाया तो परिजनों ने 21 वर्ष से पहले विवाह न करने का लिखित बचन दिया।


