प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के शिवपुरी जिलाध्यक्ष बने अशोक शर्मा

MP DARPAN
0
जिला संयोजक राजकुमार शर्मा वहीं महासचिव बने लालू शर्मा
शिवपुरी। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान संगठन  के  तहत  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपने को साकार करने के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास बनाने के लिए जो कि प्रधानमंत्री द्वारा चलार्ई जा रहीं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व जागरूक करने के उद्देश्य से संगठन का निर्माण किया गया हैं। 
इस संगठन के राष्ट्रीय संयोजक व अध्यक्ष अनित कुमार कौशिक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष शिवम त्यागी व राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेन्द्र कुमार पाठक ने प्रदेशाध्यक्ष स्वाति फटाले, विमला पटेल महामंत्री एवं ग्वालियर संभागीय अध्यक्ष दिलीप चौहान के निर्देशन में शिवपुरी जिले की कार्र्यकारिणी के कुछ पदाधिकारियों का चयन किया गया हैं जिनमें अध्यक्ष पद पर अशोक शर्मा निवासी मनियर एवं संयोजक के पद पर राजकुमार शर्मा व महासचिव पद पर लालू शर्मा को नियुक्त किया गया हैं। इन सभी पदाधिकारियों ने संगठन के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जो हम पर जो शीर्ष नेतृत्व कर्ताओं ने जो विश्वास जताया हैं उस पर हम खरा उतरने का प्रयास करेंगे साथ ही संगठन के नियमानुसार प्रधानमंत्री की सभी जनहितैषी योजनाओं को शहर से लेकर गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को उनका लाभ दिलाने में सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर ग्वालियर संभाग के अध्यक्ष दिलीप चौहान ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नवनियुक्त पदाधिकारियों का संगठन के पदाधिकारियों ने और ईष्ट मित्रों सहित अनेक लोगों ने बधाई दी हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top