हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है: केके श्रीवास्तव
भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की तैयारी हेतु करैरा विधानसभा के मंडलो की बैठक संपन्न
करैरा। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा उपचुनाव की दृष्टि से आज करैरा में स्थानीय रामराजा वाटिका में करैरा सिरसोद और करही मंडल की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी केके श्रीवास्तव और किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं करैरा मंडल प्रभारी रणवीर सिंह रावत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विधानसभा प्रभारी व पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने सभी कार्यकर्ताओं दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हम सबको इस चुनाव को एक चुनौती के रूप में लेना है हम सभी कार्यकर्ताओं को बड़ा मन कर के सारे मतभेद भुलाकर सिर्फ और सिर्फ इस संकल्प के साथ काम करना है कि जो प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने जो गांव गरीब और किसान के हित में जो कार्य किए थे जिन्हें कमलनाथ की सरकार ने रोक दिए थे आज मुख्यमंत्री ने सत्ता में आते ही उन कामों को सुचारु रुप से चालू किया है और आगे भी ऐसे जन हितेषी कार्य मध्यप्रदेश की धरती पर होते रहें जिसके लिए हमें उपचुनाव जितना अनिवार्य है हमारा प्रत्याशी तय हैं और हमें उसी प्रत्याशी के लिए काम करना है। उन्होंने बताया कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है वह हम सबको कमल के फूल के लिए कार्य करना है सारे मनभेद और मतभेद मिटा दो और अपने अपने बूथ से भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाना है बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत जी ने बताया के कल 23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस है और उनका बलिदान की वजह से आज वह सपना साकार हुआ है जिसे हम सब सुनते आ रहे हो कि "जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है" वह कश्मीर हमारा है तो सारा का सारा है आज मोदी जी ने धारा 370 हटा कर बहा के नागरिकों को भी भारत की तरह अन्य सभी योजनाओं का लाभ मिले यह निश्चित किया है वहां भी भारत की तरह भारत का कानून लागू हो गया है यह सब हमें जनता के सामने रखना है सभी कार्यकर्ताओं इसकी जानकारी दी और पंचायत स्तर पर कल घर घर कार्यकर्ताओं के घर भगवा ध्वज लहराएंगे मास्क वितरित किये जाएंगे एसा निर्देश दिया गया। बैठक में वरिष्ठ नेता काशिम खा, बीके गुप्ता, धनीराम यादव, अरविन्द बेडर, राम गोपाल चौधरी, मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, रामेश्वर रावत, हुकुम चंदू लोधी, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश सोनी, वीनस गोयल, शमशेर सिंह संधू, प्रमोद जैन, पुष्पेंद्र जाटव, किशन यादव, राहुल पहरिया, पवन लोधी, वरुण खटीक, सोनू खटीक, चंदू सक्सेना, अटल तिवारी, दामोदरदास पोद्दार, अन्नी बंसल, आकाश नरवारे, धर्मेन्द्र बाल्मीकि, नरेंद्र जोशी, राजेंद्र जोशी, कपिल उपाध्याय, हिमांशु जैन, मंजुल दुबे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।