बढ़ा सामुदायिक संक्रमण का खतरा
शिवपुरी। कल पीएचई में कार्यरत जिस हैंडपम्प टैक्नीशियन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, आज उसके परिवार के 6 सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें उनकी पत्नी, पुत्र, पुत्रवधु, विवाहित पुत्री और दो मासूम बालक भी शामिल हैं। आशंका है कि पूरे परिवार को संक्रमण भोपाल से आई उनकी विवाहित पुत्री से फैला है। हैंडपम्प टैक्नीशियन जिला अस्पताल के आईसोलेशन कक्ष में भर्ती है। जबकि उनके परिवार के संक्रमित 6 सदस्यों को होम क्वारंटीन किया गया है। संक्रमित परिवार सईसपुरा के रहने वाले हैं और उस पूरे क्षेत्र को कंटेंमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। भय के वशीभूत होकर पड़ोसियों में से कई होम क्वारंटाईन हो गए हैं और उन्होंने अपने घर के दरबाजे तथा खिड़की भी बंद कर ली हैं। दो दिन पहले कोर्ट रोड़ निवासी कपड़ा व्यवसायी पिता पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ये दो मामले प्रकाश में आने के बाद शिवपुरी में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। क्योंकि अभी तक जितने भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, उनकी फैमिली मेें संक्रमण नहीं फैला था और परिवार के सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
यह मामला कोरोना संक्रमण को लापरवाही से लेने का है। जिस 60 वर्षीय हैंडपम्प टैक्नीशियन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। उनकी विवाहित पुत्री दामाद सहित 12 जून को शिवपुरी आई थीं। बाद में दामाद साहब तो भोपाल चले गए लेकिन विवाहित पुत्री और उनका बच्चा शिवपुरी में ही रहा। शिवपुरी में आने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट नहीं कराया और न ही अपने आप को होम क्वारंटाईन किया। परिवार के सदस्य लोगों से मिलते जुलते रहे। हैंडपम्प टैक्नीशियन का पुत्र जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह बदरवास के पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है तथा उनका भी बदरवास आना जाना तथा लोगों से सम्पर्क कायम रहा। सबसे पहले पिछले सोमवार से हैंडपम्प टैक्नीशियन को बुखार आया। जिस पर उन्होंने घर पर ही बुखार उतारने वाली टेबलेट ले ली। लेकिन बुखार कम नहीं हुआ, तो शुक्रवार को परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर आए। जहां उनका कोरोना टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव प्राप्त हुई और उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिवार के 7 सदस्यों के सैम्पल लिए। जिनकी जांच रिपोर्ट आज प्राप्त हुई तो उसमें हैंडपम्प टैक्नीशियन की 58 वर्षीय पत्नी, बदरवास पोस्ट ऑफिस में पदस्थ 33 वर्षीय पुत्र व पुत्रवधु, भोपाल से आई पुत्री और उनके दो बच्चे जिनमें एक 5 वर्ष और एक 13 माह शामिल हैं। यह सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि उनका एक वर्षीय नाती टेस्ट में निगेटिव आया। डॉक्टरों ने सभी संक्रमितों को घर पर ही होम क्वारंटीन कर उनका इलाज शुरू कर दिया है। वहीं निगेटिव आए एक वर्ष के बच्चे को उनके सम्पर्क से दूर कर दिया।
समधी और दामाद की रिपोर्ट निगेटिव
14 जून को शिवपुरी से भोपाल गए हैंडपम्प टैक्नीशियन के समधी और दामाद ने भोपाल पहुंचकर अपना कोरोना टेस्ट कराया। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। वहीं शिवपुरी में उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया। हैंडपम्प टैक्नीशियन को तो बुखार की शिकायत थी। लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों को सिर्फ थकान ही महसूस हो रही थी।
पीएचई और बदरवास पोस्ट ऑफिस में भी मचा हड़कम्प
पीएचई कार्यालय में पदस्थ टैक्नीशियन को 15 जून को बुखार आया था और वह इसके बाद भी कार्यालय में पहुंचा था। जहां वह पीएचई के अधिकारी और कर्मचारियों से मिला और उनके साथ बैठकर काम किया। वहीं उनका पुत्र जो बदरवास पोस्ट ऑफिस ेमं कार्यरत था, वह भी लगातार पोस्ट ऑफिस में कार्य कर रहा था और प्रतिदिन वह कर्मचारियों के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस में आने वाले उपभोक्ताओं के सम्पर्क में आया था। लेकिन रविवार और सोमवार को क्रमश: पिता सहित परिवार के 7 सदस्यों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई तो पीएचई सहित पोस्ट ऑफिस में हड़कम्पपूर्ण स्थिति बन गई और सभी कर्मचारी अपनी-अपनी जांच कराने अस्पताल पहुंचे।
कॉलोनीवासी सहमे, कईयों ने स्वयं को किया होम क्वारंटीन
कोरोना संक्रमित निकले परिवार के सदस्य कॉलोनी के लोगों के कई बार सम्पर्क में आए। यहांं तक कि वह अपने कई रिश्तेदारों से भी मिले। लेकिन अब पूरी कॉलोनी के साथ-साथ उनके सम्पर्क में आए रिश्तेदार डर के मारे सहम गए हैं। कॉलोनी में कई लोगों ने अपने आप को होम क्वारंटीन कर लिया है। वहीं उनके रिश्तेदार भी होम क्वारंटीन हो गए हैं।
संक्रमितों की संख्या 32 पहुंची, 22 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 10
शिवपुरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 पर पहुंच गई है। इनमें से अभी तक 22 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब शिवपुरी में एक्टिव केसों की संख्या 10 है। जिनमें से दो का इलाज जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में चल रहा है, जबकि 8 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है।
ं