शिवपुरी। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस ने आज राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीएम आरएस बालोदिया को सौंपा। ज्ञापन जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में सौंपा गया और इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मीनारायण धाकड़, जिला उपाध्यक्ष बासित अली, कार्यालय मंत्री चन्द्रकान्त शर्मा-राजेश बिहारी पाठक, जिला प्रवक्ता विजय चौकसे, जिला महामंत्री राजेन्द्र गुर्जर, सेवादल जिलाध्यक्ष हरीश खटीक, शिवपुरी ब्लॉकअध्यक्ष मोहित अग्रवाल, शिवपुरी ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष केपी रावत, सुभाषपुरा ब्लॉक अध्यक्ष कालीचरण शर्मा, जगमोहन सिंह सेंगर, आजाद खान, केके खण्डेलवाल, हफीज खान, राजाबाबू कुशबाह, शिवांग जैमिनी, कय्यूम खान, मोहन सिंह, मोहन कोली, जाकिर हुसैन, रिंकू बाथम आदि उपस्थित थे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया कि देशभर में कोरोना महामारी से त्रस्त जनता तीन महीने के लॉकडाउन में अपना रोजगार और व्यापार सबकुछ गंवा चुकी है। इन सबके बाबजूद भी केन्द्र और राज्य सरकार मुनाफा कमाने के लिये डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि करके जनता को और निचोडऩे में लगी हैं। आज अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम बेहद सस्ता होने के बावजूद भी मप्र और देशभर में डीजल पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रहीं है। शिवपुरी जिले के समस्त ब्लॉकों में भी महामहिम राष्ट्रपति के नाम आज यह ज्ञापन सौंपा गया।