हत्यारा पति दो हत्या पहले भी कर चुका है
शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टीला में बीती रात पति और पत्नी के झगड़े ने दोनों को मौत की नींद में सुला दिया। पति ने गुस्से में आकर पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और इसके बाद उसने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। हत्यारा पति कुछ दिन पूर्व ही जेल से पेरोल पर बाहर आया था। बताया जाता है कि सन 2005 में भी कैलाश ने अपने ही गांव के दो बच्चों की हत्या कर दी थी। जिसमें उसे सजा मिली थी। इस घटना की सूचनाा के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू करते हुए लाश को पीएम के लिए पहुंचा दिया।
जानकारी के अनुसार करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टीला में कैलाश जाटव पुत्र मट्टूलाल जाटव उम्र 35 साल अपनी पत्नी कलावती उम्र 30 साल के साथ रहता था। घटना वाले रात्रि को कैलाश कुशवाह और उसकी पत्नी कमरे में सो रहे थे। जबकि उसके माता पिता और उसका 7 वर्षीय बेटा घर के आंगन में सो रहा था। बीती रात्रि कैलाश और उसकी पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा इतना बढ़ा कि कैलाश ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसका गला काट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह उसी कमरे में फांसी पर लटक गया। जिससे उसकी भी मौत हो गई। जहाँ इस घटना को लेकर थाना प्रभारी गब्बरसिंह गुर्जर ने बताया कि
पति कैलाश जाटव ने अपनी पत्नी कलावती की हत्या कर स्वयं आत्महत्या कर ली। उसका एक ही कमरा है तथा कमरे में कैलाश और उसकी पत्नी सो रहे थे। कैलाश को 2005 में हुई दो बच्चों की हत्या के आरोप में सजा हुई थी और सजा के दौरान वह पैरोल पर आया था तथा लॉकडाउन में दो माह से वह घर में ही था। कल रात उसमें और उसकी पत्नी में झगड़ा हुआ तथा कैलाश ने कुल्हाड़ी से गला काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और स्वयं फांसी के फंदे पर झूल गया।