भाजपा ने बोला कम्प्यूटर बाबा पर हमला, कल पत्रकारवार्ता में कम्प्यूटर बाबा ने कांग्रेस छोडऩे वाले 25 पूर्व विधायकों को बताया था गद्दार
शिवपुरी। कल लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर पत्रकारवार्ता करने वाले कम्प्यूटर बाबा पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने करारा हमला बोला है। कम्प्यूटर बाबा ने पत्रकारवार्ता में कांग्रेस छोडऩे वाले 25 पूर्व विधायकों को गद्दार बताते हुए उपचुनाव में उन्हें हराने का आव्हान किया था। इसके जबाव में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि गद्दार वे नहीं बल्कि गद्दार स्वयं कम्प्यूटर बाबा हैं। जो अपने संत वेश और संत परम्परा से गद्दारी कर रहे हैें। कांग्रेस छोडऩे वाले विधायकों ने तो जनहित में और कांग्रेस सरकार द्वारा वायदे पूरे न करने के कारण कांग्रेस छोड़ी थी और वे भाजपा में शामिल हुए थे।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि पद के भूखे 25 पूर्व विधायक नहीं बल्कि स्वयं कम्प्यूटर बाबा हैं, जो भाजपा सरकार में भी राज्यमंत्री रहे और कमलनाथ सरकार में भी वह राज्यमंत्री थे। उन्होंने शिवपुरी में पत्रकारवार्ता लेकर कोरोना गाईडलाईंस का भी उल्लंघन किया है। शनिवार 25 जुलाई को केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का भी करैरा में कार्यक्रम था। लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्होंने और हमने कार्यक्रम स्थगित कर दिया। लेकिन बाबा ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया। उनके खिलाफ जिला प्रशासन को कड़ी कानूनी कार्रवाई करना पड़ी थी। श्री बाथम ने कहा कि कम्प्यूटर बाबा के भाजपा पर विधायकों के खरीद फरोख्त के आरोप वेबुनियाद हैं। सत्य तो यह है कि कांग्रेस ने जनता से जो वायदे किये थे, जैसे बेरोजगारों को भत्ता देना तथा किसानों के 2 लाख रूपए तक के ऋण माफ करना, यह वायदे जब कांग्रेस सरकार ने पूरे नहीं किए और विधायकों तथा मंत्रियों की कमलनाथ ने सुनवाई नहीं की तब जनहित में 25 कांग्रेस विधायकों ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दिया और वह भाजपा में शामिल हुए। कांग्रेस सरकार अपने ही कर्मो के कारण गिरी है। इसमें न तो भाजपा का दोष है और न ही पार्टी छोडऩे वाले 25 कांग्रेस के पूर्व विधायकों का।


