शिवपुरी। थाना प्रभारी पोहरी निरी. डीबीएस तोमर को थाना क्षेत्र के ग्राम सोनीपुरा में जुआ संचालित होने की सूचना मिली, उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी पोहरी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा केदारेश्वर रोड सोनीपुरा में पहुंचकर पाया कि एक खेत में कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें पुलिस टीम की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी करके पकड़कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम 1. सीताराम पुत्र रामचरण धाकड़ निवासी खोड़, 2. दिलीप पुत्र गजेंद्र गुप्ता निवासी खिन्नी वाला पुल पोहरी, 3. अंवतश पुत्र ज्ञानीचंद्र जैन निवासी ग्राम परीक्षा, 4. विनोद पुत्र गौरीशंकर गुप्ता, 5. पंकज पुत्र राजेश अग्रवाल, 6. कल्लू उर्फ विनोद पुत्र कोमल गुप्ता, 7. दिनेश पुत्र बाबूलाल धाकड़, 8. विजय पुत्र द्वारिका प्रसाद गुप्ता, 9. राम भरत पुत्र कोमल वर्मा, 10. रिंकू पुत्र नाकटूराम बाथम, 11. श्रीलाल पुत्र उम्मेद जाटव निवासी कटरा मोहल्ला का होना बाताया, जिनके कब्जे से 34100 रू की नगदी जप्त कर उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं फिजीकल थाना प्रभारी रूपेश शर्मा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गणेश कॉलोनी में बड़े स्तर पर जुआ संचालित हो रहा है। इस सूचना पर श्री शर्मा ने अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। जहां पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई। जिससे पुलिस भी सक्रिय हो गई और उक्त जुआरियों को घेरकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए जुआरियों में 12. प्रांशु पुत्र महेंद्र कुमार गोयल उम्र 21 वर्ष निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी सुभाष चक्की के पास, 13. हर्षित पुत्र सोहनलाल मित्तल उम्र 23 वर्ष निवासी विद्यादेवी अस्पताल के पास न्यू ब्लॉक, 14. विजय पुत्र दिवाकर राव खानवलकर उम्र 40 वर्ष निवासी गणेश कॉलोनी, 15. प्रफुल पुत्र विजय जैन उम्र 23 वर्ष निवासी जल मंदिर के पास, 16. मयंक पुत्र महेश महेश्वरी उम्र 23 वर्ष निवासी विष्णु मंदिर के पीछे, 17. पारस पुत्र महावीर जैन निवासी दुर्गा टॉकीज के सामने ओसवाल गली कोर्ट रोड शामिल हैं।


